नन्द भारद्वाज की कविता- जो टूट गया है भीतर

नंद भारद्वाज- वैसे तो ये नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं फिर भी एक संक्षिप्ते परिचय:
राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के माडपुरा गाँव में फागुन वदी अष्टमी, वि. संवत् २००५ (२० मार्च १९४९) को जन्म, लेकिन राजकीय दस्तावेज में १ अगस्त १९४८ दर्ज। हिन्दी और राजस्थानी में कवि, कथाकार, समीक्षक और संस्कृतिकर्मी के रूप में सुपरिचित। सन् १९६९ से कविता, कहानी, उपन्यास, आलोचना, संवाद और अनुवाद आदि विधाओं में निरन्तर लेखन और प्रकाशन। जन संचार माध्यमों विशेषत; पत्रकारिता, आकाशवाणी और दूरदर्शन में सम्पादन, लेखन, कार्यक्रम नियोजन, निर्माण और पर्यवेक्षण के क्षेत्र में पैंतीस वर्षों का कार्य अनुभव।

प्रकाशन : राजस्थानी में अंधार पख (कविता संग्रह), दौर अर दायरौ (आलोचना), सांम्ही खुलतौ मारग (उपन्यास) और अल्बेयर कामू के उपन्यास ‘ल स्ट्रैंजर‘ का राजस्थानी में अनुवाद बैतियाण प्रकाशित। हिन्दी में झील पर हावी रात (कविता संग्रह), संवाद निरन्तर (कला, साहित्य और संस्कृति पर साक्षात्कारों का संग्रह), और साहित्य परम्परा और नया रचनाकर्म (आलोचनात्मक निबंधों का संग्रह), हरी दूब का सपना (कविता संग्रह) और संस्कृति जनसंचार और बाजार (समकालीन मीडिया पर केन्द्रित निबंधों का संग्रह) प्रकाशित । सम्पादन : सन् १९७१-७२ में जोधपुर से प्रकाशित दैनिक ‘जलते दीप‘ का संपादन। सन् १९७२ से १९७५ तक राजस्थानी साहित्यिक पत्रिका ‘हरावळ‘ का संपादन। सन् १९८९ में राजस्थान साहित्य अकादमी से प्रकाशित ‘राजस्थान के कवि‘ शृंखला के तीसरे भाग रेत पर नंगे पाँव का संपादन, १९८७ में राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित सृजनधर्मी शिक्षकों की राजस्थानी रचनाओं के संकलन सिरजण री सौरम, और वर्ष २००७ में नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया, नई दिल्ली से स्वतंत्रता के बाद की राजस्थानी कहानियों के संकलन तीन बीसी पार का संपादन । सम्मान : राजस्थानी ग्रेजुएट्स नेशनल सर्विस एसोसिएशन, मुंबई द्वारा ‘अंधार पख‘ पर वर्ष की श्रेष्ठ कृति का पुरस्कार सन् १९७५ में । राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा ‘दौर अर दायरौ‘ के लिए नरोत्तमदास स्वामी गद्य पुरस्कार सन् १९८४ में द्वारिका सेवा निधि ट्रस्ट, जयपुर द्वारा राजस्थानी साहित्य की विशिष्ट सेवा के लिए पं ब्रजमोहन जोशी गद्य पुरस्कार सन् १९९५ में मारवाड़ी सम्मेलन, मुंबई द्वारा ‘सांम्ही खुलतौ मारग‘ पर घनश्यामदास सराफ साहित्य पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ‘सर्वोत्तम साहित्य पुरस्कार २००२ में। सन् २००३ में दूरदर्शन महानिदेशालय द्वारा भारतीय भाषाओं की कालजयी कथाओं पर आधारित कार्यक्रम शृंखला के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट सेवा पुरस्कार, सांम्ही खुलतौ मारग पर केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार २००४ में और संबोधन संस्थान, कांकरोली द्वारा वर्ष २००५ में हरी दूब का सपना पर आचार्य निरंजननाथ साहित्य पुरस्कार से सम्मानित।
जो टूट गया है भीतर 

एक अवयव टूट कर बिखर गया है कहीं भीतर
लहूलुहान–सा हो गया है मेरा अन्त: करण
पीड़ा व्यक्त होने की सीमा तक, आकर ठहर गई है।
कुछ देर और इसी तरह मुस्कुराते रहना है मुझे
इसी सयानी दुनिया में निस्संग
सहज ही बने रहना है
सफर में, बाकी बरस कुछ और

क्या फर्क पड़ता है नदी की शान में,
कितना बदल गया है मेरा अहसास
किसे परवाह
क्यों पीली पड़ गई दीखती हैं
भरी दोपहर में दरख्तों की हरी पत्तियाँ
सड़कों पर दूर तक दहशत
और दरारें निकल आई हैं परकोटे की भींत में
सहम गई हैं उजड़े हुए किले की पुरानी दीवारें
कहीं भूकम्प आने को है शायद
                             समय के गर्भ में।

यह दृश्य इतना बेरंग तो नहीं दीखा था कभी
इतनी हताश तो नहीं दीखी थी
चाँद और सूरज की रौशनी,
नदी उलट कर लौटने लगी है
अपने ही उद्गम की ओर।
धुआं आसमान से उतर कर
समाने लगा है चिमनी की कोख में।
अपनी उड़ान बीच ही में समेट कर
उतर आए हैं असंख्य पक्षी
इस सूखे बंजर ताल में,

तुम क्यों उदास होती हो मूर–हेन
तुम्हें तो मिल ही जाएगी
अपने हिस्से की ठण्डी झील
                     – हरी संवेदना

मुँह अँधेरे उड़ जाना उगते सूरज की सीध
पलट कर नहीं देखना
इस उजाड़ बंजर को आँख भर ,

तुम किस–किस के लिये करोगी पछतावे
किसके आहत होने का रखोगी ख़याल
इस करवट बदलती दुनिया में,
जो टूट गया है अवयवकिसी के भीतर,
उसे उबर कर आने दो अपनी ही आत्म–पीड़ा से ऊपर
सहने दो बन्दी को अपने हिस्से का अवसाद
चुन लेने दो जीये हुए अनुभव का कोई अंश
शायद बच रहा हो कहीं एक संकल्प
                       शेष संभावना।
***

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

9 Responses to नन्द भारद्वाज की कविता- जो टूट गया है भीतर

  1. बहुत खूब सूरत कविता.. जिन्दगी के करीब

    ReplyDelete
  2. नन्द बाबू की रचना यहाँ पढ़ करा आखर कलश का मां और बढ़ गया है ऐसा लगता है

    --
    सादर,

    माणिक;संस्कृतिकर्मी
    17,शिवलोक कालोनी,संगम मार्ग, चितौडगढ़ (राजस्थान)-312001
    Cell:-09460711896,http://apnimaati.com
    My Audio Work link http://soundcloud.com/manikji

    ReplyDelete
  3. सहने दो बन्दी को अपने हिस्से का अवसाद
    चुन लेने दो जीये हुए अनुभव का कोई अंश
    शायद बच रहा हो कहीं एक संकल्प

    अंत में यही सोच एक बार फिर से उठ कर चलने की हिम्मत देती हुई.
    बहुत कोमल एहसास

    शुक्रिया..इसे हम तक पहुचाने के लिए.

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी कविता है नन्द जी की।

    ReplyDelete
  5. सदा की तरह आज भी एक बेहतरीन प्रस्तुति। आभार। बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभिधीयते।
    नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
    नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

    दुर्नामी लहरें, को याद करते हैं वर्ल्ड डिजास्टर रिडक्शन डे पर , मनोज कुमार, “मनोज” पर!

    ReplyDelete
  6. नंद की समय के भीतर देखने की कोशिश अच्छी लगी. यह बहुत कठिन काम है. समय को किसी सापेक्षता में देखना तो आसान है लेकिन उसे उसकी निरपेक्षता में देखना बहुत ही कठिन. जब कवि उसके बाहर खड़ा होकर उसे देखता है, तभी वह लोगों का टूटना, बिखरना देख सकता है, तभी वह देख सकता है कि समय में ट्कराकर शेष क्या है, यह शेष ही असली ऊर्जा है. नंद जी उसकी पहचान कर पा रहे हैं, यह अच्छी बात है. उन्हें मेरी बधाई.

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है मन की टूटन की.अपने हिस्से का गम सबको खुद सहना पड़ता है.किसीको फर्क नहीं पड़ता आप के मन में क्या चल रहा है.बहुत खूब!!

    ReplyDelete
  8. नन्द जी की कविता के लिए कुछ कहना मेरे वश में नहीं है ,पढ़ कर बहुत अच्छा लगा ,लहूलुहान अन्तकरण, व्यक्त होने की सीमा तक ठहरी हुई पीड़ा .... फिर भी सहज होकर जीने की प्रेरणा देती ..अन्तेर्मन में उर्जा प्रदान करती हुई रचना है यह ......शुक्रिया

    ReplyDelete
  9. कविता का कुल प्रभाव अंदर तक भेदता है। पर कविता में सहजता की थोड़ी और दरकार है। यूं नंद जी जिस जगह पर हैं वहां उनसे यह अपेक्षा करना थोड़ी सी नाइंसाफी तो है,पर मन नहीं मानता कहे बिना।

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.